
न कोई जाति, न ही धर्म, मिलिए Humanity Surname वाली ISC टॉपर सृजनी से
कोलकाता की 17 वर्षीय सृजनी ने ISC परीक्षा में 100% अंक प्राप्त कर एक मिसाल कायम की है। उसने जाति और धर्म से ऊपर उठकर मानवता को अपनी पहचान बताया है। सृजनी का मानना है कि समाज में बराबरी तभी आएगी जब हम जाति, धर्म के आधार पर भेदभाव करना बंद कर देंगे।
Read More
0